सेवानिवृत्त वनरक्षी को दी गयी विदाई

हरिहरगंज. हरिहरगंज के वन विभाग के चेकनाका कार्यालय में वनरक्षी रटू राम के सेवानिवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. छतरपुर पश्चिमी वन क्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी अमरनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि सेवानिवृत्त होना सरकारी प्रक्रिया है. लेकिन सरकारी सेवा में बेदाग सेवानिवृत्त होने वाले प्रशंसा के पात्र होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

हरिहरगंज. हरिहरगंज के वन विभाग के चेकनाका कार्यालय में वनरक्षी रटू राम के सेवानिवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. छतरपुर पश्चिमी वन क्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी अमरनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि सेवानिवृत्त होना सरकारी प्रक्रिया है. लेकिन सरकारी सेवा में बेदाग सेवानिवृत्त होने वाले प्रशंसा के पात्र होते हैं. उन्होंने वनरक्षी श्री राम के कार्यकाल को बेहतर बताया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वनरक्षी को उपहार देकर विदाई दी. वहीं रटू राम ने कहा कि उन्हें वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ उनके सहकर्मियों का काफी सहयोग मिला, जिसे वह कभी नहीं भूल सकेंगे. मौके पर वनपाल प्रमोद कुमार पांडेय, छतरपुर पूर्वी वन पाल अरविंद कुमार, लठेया के कुलदीप राम, वनरक्षी कुलदीप प्रसाद, निरंजन जायसवाल, पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शकील अहमद, अमरेंद्र कुमार, संजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. रटू राम लठेया में पदस्थापित थे.

Next Article

Exit mobile version