छह घंटे तक रही विद्युतापूर्ति ठप
मेदिनीनगर. रविवार को जिले में लगभग छह घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति रही. इससे आम जन-जीवन प्रभावित रहा. प्रचंड गरमी में बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे. रविवार का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह से ही गरम हवा चल रहा था, लोग अपने घरों में थे. लेकिन बिजली नहीं […]
मेदिनीनगर. रविवार को जिले में लगभग छह घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति रही. इससे आम जन-जीवन प्रभावित रहा. प्रचंड गरमी में बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे. रविवार का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह से ही गरम हवा चल रहा था, लोग अपने घरों में थे.
लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण लोग बेचैन रहे. इधर बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता ने बताया कि हटिया से लोहरदगा लाइन में मेंटनेंस का कार्य होने का कारण बिजली आपूर्ति बंद थी. कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.