दुस्साहस : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने भरी सभा में राजद नेता को मारा चाटा
अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा में हंगामा विश्रामपुर(पलामू) : रविवार को विश्रामपुर में आयोजित अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गढ़वा के राजद जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी और उनके साथ मौजूद अजय वर्मा को थप्पड़ मार दिया. शंभु ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें और उनके साथ […]
अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा में हंगामा
विश्रामपुर(पलामू) : रविवार को विश्रामपुर में आयोजित अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गढ़वा के राजद जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी और उनके साथ मौजूद अजय वर्मा को थप्पड़ मार दिया. शंभु ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें और उनके साथ मौजूद अजय वर्मा को पीटा. उन्होंने अपने अंगरक्षकों से भी पिटवाया. मामले को लेकर शंभु और अजय ने विश्रमपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने इस घटना से इनकार किया है.
पहले बातचीत, फिर विवाद
जानकारी के अनुसार, महासभा की बैठक से पहले स्वास्थ्य मंत्री जरासंध की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने गये थे. इसी दौरान एक वाहन से गढ़वा के राजद जिलाध्यक्ष सह महासभा के जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी व अजय वर्मा वहां पहुंचे. कुछ देर तक बातचीत होने के बाद तीनों में विवाद बढ़ गया. अजय वर्मा ने बताया : मंत्री ने हमलोगों को थप्पड़ मार दिया. वह मारपीट करने लगे. इसके बाद मंत्री के अंगरक्षकों ने भी मारपीट की. अजय वर्मा ने बताया कि बातचीत के दौरान हमलोगों ने कहा कि मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के इशारे पर महासभा को नहीं चलने देंगे. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. बैठक भी हंगामेदार रही.
मंत्री ने कहा : ऐसी कोई बात नहीं
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा : कुछ लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं. चंद्रवंशी महासभा की बैठक थी.
दूर-दराज से लोग आये थे. उन्हें बेहतर तरीके से मान-सम्मान मिले, बैठक उद्देश्यपूर्ण हो, इसके लिए मैं लगा था. लेकिन कुछ लोग केवल चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह की अनर्गल बातें करते हैं. मैं किसी के साथ मारपीट क्यों करूंगा. शंभु और अजय का व्यवहार कुछ लोगों को खराब लग रहा था. वही लोग दोनों से उलङो थे.