22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 पशु बरामद, ग्रामीणों को जिम्मेनामा पर सौंपा गया

पशु व्यापारी का आरोप, पुलिस पर मारपीट कर पशुअों की कागजात छीना

हरिहरगंज. पिपरा पुलिस ने रविवार की रात भीतिहा मोड़ के समीप से तस्करी कर ले जाये जा रहे 46 पशुअों को बरामद किया था. इन पशुओं को मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों को जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया. थाना प्रभारी बिमल कुमार ने बताया कि सूचना पर एसआइ नकुल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने भीतिहा मोड़ से पशुअों को बरामद किया. हालांकि तस्कर पुलिस को देख भाग गये. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी है. उधर धुसरुआ गांव के गुड्डू कुमार यादव ने पुलिस पर जबरन पशु छीन कर ले जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके साथ नंदकेसर यादव, भीखन उरांव तथा राजेश्वर यादव एक साथ मिलकर पशु का व्यापार करते हैं. ये सारे पशु बिहार के कैमूर जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत सिरसी पशु मेला से खरीद कर लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के सलनी बाजार बेचने ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने पशुअों की खरीदी कागजात को मारपीट कर छीन लिया तथा पशुअों को जबरन थाना ले गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने सारे आरोप को गलत बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें