मेदिनीनगर. हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों को मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के बाद ओरल पोलियो ड्रॉप, मेनिनजाइटिस व इन्फ्लूएंजा का टीका लगाया गया. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आइएमए हॉल में व्यवस्था की थी. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एसके रवि की देखरेख में जायरीनों का स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण हुआ. विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति डॉ रजी अहमद ने बताया कि जायरीनों की स्वास्थ्य जांच कर रिपोर्ट कार्ड तैयार की गयी. स्वास्थ्य कर्मी अभय दुबे, एएनएम मृदुला कुमारी, राजमुनी कुमारी व श्वेता सिन्हा ने टीका लगाया. पलामू जिला हज कमेटी के हाजी सैय्यद शमीम अहमद एवं हाजी मोबिन अली ने बताया कि शिविर में 46 जायरीनों का टीकाकरण हुआ. दो लोग कोलकाता चले गये हैं. इस वर्ष पलामू से 48 लोग हज यात्रा पर जायेंगे. इनमें 13 महिलाएं भी शामिल हैं. 48 जायरीनों में नौ की उम्र 70 वर्ष से अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है