पलामू के 46 स्कूल मॉडल स्कूल में होंगे विकसित
इन स्कूलों को माई स्कूल माई प्राइड के तहत विकसित किया जायेगा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 12, 2024 9:13 PM
मेदिनीनगर.
राज्य स्तरीय टीम ने सीएम उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) के प्रशाल में बैठक की. टीम में सचिन कुमार, राजीव कुमार व मिथिलेश कुमार शामिल थे. बैठक में जिले के सभी बीइइओ, बीपीओ, एकाउंटेंट, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डेन भी शामिल हुए. सचिन कुमार ने कहा क पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के 46 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन स्कूलों को माई स्कूल माई प्राइड के तहत विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि टीम का यह पहला विजिट था. इस कारण स्कूलों के अनुश्रवण के क्रम में कार्रवाई नहीं की गयी है. लोकसभा चुनाव के बाद दूसरा विजिट होगा. इसके बाद स्थिति में बदलाव नहीं पाये जाने पर संबंधित स्कूल के शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. राजीव कुमार ने कहा कि स्कूलों के भवन का पूरा उपयोग करें. शौचालय और स्कूल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. शिक्षक रूटीन के अनुसार बच्चों का पठन-पाठन कार्य करायें. पाठय योजना तैयार करें, ताकि इसका लाभ बच्चों को मिल सके. सरकार द्वारा जो भी योजनाएं बच्चों के लिए संचालित की जा रही है, उसका शत-प्रतिशत लाभ बच्चों को उपलब्ध करायें. इसमें कोताही बरते जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्कूलों में जो भी पुरानी किताबें पड़ी हुई हैं, उसे बच्चों के बीच वितरण करें. उन्होंने जिला व प्रखंड स्तर से निगरानी करने को कहा. ताकि अगले दो-तीन माह में स्कूल की स्थिति में परिवर्तन दिखने लगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने कहा कि निर्देश का पालन किया जायेगा. विभाग इस दिशा में सार्थक पहल करेगा. मौके पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अमृता सिंह, एडीपीओ उदय कुमार, एपीओ जॉन मैथ्यू, अशोक रजक, राजीव चौबे, राकेश मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.