माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया
हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कई जगहों पर भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया. पोस्टर में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक माओवादी नौवीं वर्षगांठ को साप्ताहिक दिवस के रूप में मनाने की अपील की गयी है. कहा गया है कि मेहनतकशों पर कातिलाना हमला बंद हो, बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा देश की लूट बंद हो, […]
हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कई जगहों पर भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया. पोस्टर में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक माओवादी नौवीं वर्षगांठ को साप्ताहिक दिवस के रूप में मनाने की अपील की गयी है.
कहा गया है कि मेहनतकशों पर कातिलाना हमला बंद हो, बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा देश की लूट बंद हो, अमर शहीदों को लाल सलाम, ग्रीन हंट बंद करे. पोस्टर पूरी गांव के दुगटिया मोड़ के पास, स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय खड़गपुर के पास, ढाब बस स्टैंड, कउवाखोह की चहारदीवारी पर चिपकाया गया है.