बच्ची से दुष्कर्म, पारा शिक्षक पर प्राथमिकी
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैराही के पारा शिक्षक भीम सिंह के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पारा शिक्षक घटना के बाद से फरार है. वह शादी-शुदा है और वह चार बच्चों का पिता है.पीड़िता की मां के बयान के आधार पर छतरपुर थाने में एफआइआर […]
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैराही के पारा शिक्षक भीम सिंह के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पारा शिक्षक घटना के बाद से फरार है. वह शादी-शुदा है और वह चार बच्चों का पिता है.पीड़िता की मां के बयान के आधार पर छतरपुर थाने में एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना शनिवार की है. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी पुत्री एनएच-98 के समीप तेलाड़ी मोड़ के पास छिटवा जंगल से लकड़ी लाने गयी थी. अकेला पाकर पारा शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे अचेतावस्था में छोड़ कर भाग गया. होश आने पर लड़की ने अपनी मां से आपबीती बतायी.
जब कुछ चरवाहे मवेशी चराने उधर गये, तो देखा कि एक लड़की बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है. पहचान के बाद उसके घरवालों को सूचना दी गयी. छतरपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी मुकेश पांडेय ने कहा कि लिखित शिकायत के बाद मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.