बचे सात माओवादियों का शव ले गये परिजन

मेदिनीनगर : सोमवार की रात सतबरवा के बकोरिया में मुठभेड़ में ढेर हुए 12 माओवादियों में से सात का शव उनके परिजन ले गये. पांच के शव अभी भी सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है. प्रशासन का कहना है कि यदि इनके परिजन नहीं पहुंचते, तो प्रावधान के मुताबिक शवों को डिस्पोजल किया जायेगा.आठ शवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 6:07 AM

मेदिनीनगर : सोमवार की रात सतबरवा के बकोरिया में मुठभेड़ में ढेर हुए 12 माओवादियों में से सात का शव उनके परिजन ले गये. पांच के शव अभी भी सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है. प्रशासन का कहना है कि यदि इनके परिजन नहीं पहुंचते, तो प्रावधान के मुताबिक शवों को डिस्पोजल किया जायेगा.आठ शवों का अंत्यपरीक्षण गुरुवार को किया गया.