पलामू : पुल से गिरा ट्रैक्टर, दो मजदूर मरे

हुसैनाबाद/हैदरनगर(पलामू) : जपला-छतरपुर मुख्य पथ पर खराडपर गांव के समीप संतुलन बिगड़ जाने की वजह से ट्रैक्टर पुल से नीचे गिर गया. ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर कइल राम का पुत्र चंदन राम (16) व शवराम का पुत्र राजकुमार राम (17) की मौत हो गयी. मजदूर घुरा यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 6:32 AM
हुसैनाबाद/हैदरनगर(पलामू) : जपला-छतरपुर मुख्य पथ पर खराडपर गांव के समीप संतुलन बिगड़ जाने की वजह से ट्रैक्टर पुल से नीचे गिर गया. ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर कइल राम का पुत्र चंदन राम (16) व शवराम का पुत्र राजकुमार राम (17) की मौत हो गयी. मजदूर घुरा यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज लठेया के स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
पहले दोनों शव छिपा दिया
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक के साथ समझौता कर शव को नदी किनारे छिपा दिया. हुसैनाबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां नदी में गिरा ट्रैक्टर मिला.
ट्रैक्टर खराडपर गांव निवासी व राकांपा प्रखंड अध्यक्ष मंदीप राम का बताया जाता है. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाया- बुझाया. ग्रामीण बहुत मुश्किल से शव देने को राजी हुए. बताया जाता है कि चंदन राम ट्रैक्टर चलाना सीख रहा था. इसी क्रम में उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर नदी में गिर गया.

Next Article

Exit mobile version