शक्ति रक्षा विवि जल्द : मुख्यमंत्री
चैनपुर (पलामू) : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ें, सरकार उनके साथ वार्ता के लिए तैयार है. साथ ही चेताया कि हिंसा का मार्ग नहीं छोड़ेंगे, तो सरकार भी नक्सलियों को उनकी ही भाषा में जवाब देगी.सरकार जल्द ही राज्य में शक्ति रक्षा यूनिवर्सिटी की स्थापना करेगी. इसमें 12 वीं […]
चैनपुर (पलामू) : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ें, सरकार उनके साथ वार्ता के लिए तैयार है. साथ ही चेताया कि हिंसा का मार्ग नहीं छोड़ेंगे, तो सरकार भी नक्सलियों को उनकी ही भाषा में जवाब देगी.सरकार जल्द ही राज्य में शक्ति रक्षा यूनिवर्सिटी की स्थापना करेगी.
इसमें 12 वीं पास वैसे युवक जो सेना या पुलिस में जाना चाहते हैं, उनके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी. एक दिवसीय पलामू दौरे पर आये श्री दास मंगलवार को चैनपुर के किन्नी में आयोजित श्रद्धांजलि सह प्रतिमा अनावरण समारोह में बोल रहे थे.
खनिज आधारित उद्योग लगेंगे : मुख्यमंत्री ने कहा : पलामू प्रमंडल की समस्या पर सरकार का विशेष ध्यान है. इसे दूर करना मेरी प्राथमिकता है. यहां खनिज संपदा की कमी नहीं है. इस पर आधारित उद्योग- धंधे लगा कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर दिये जायेंगे. वर्ष 2019 तक समस्याओं को दूर कर एक खुशहाल झारखंड बनाने का लक्ष्य है.
लक्ष्य पूरा करने के लिए सरकार सक्रियता से काम कर रही है. आनेवाले 10 वर्षो में झारखंड देश का अग्रणी प्रांत बनेगा. श्री दास ने कहा : मैं राज नहीं, काज करने आया हूं. राज्य को भ्रष्टाचारमुक्त बनायेंगे. मौके पर मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, अमर बाउरी, रणधीर सिंह, सांसद बीडी राम, विधायक राधाकृष्ण किशोर, सत्येंद्रनाथ तिवारी, आलोक कुमार चौरसिया, नवीन जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे.
उदघाटन किया आधारशिला रखी
– चैनपुर प्रखंड के किन्नी में स्व अनिल चौरसिया की प्रतिमा का अनावरण किया
– मेदिनीनगर में 22.31 करोड़ की लागत से बननेवाले समाहरणालय भवन की आधारशिला रखी
– नगर निगम के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उदघाटन किया
– टाउन हॉल में कार्यकर्तासम्मेलन में भाग लिया
हिंसा छोड़ें, नहीं तो नक्सलियों को उनकी ही भाषा में देंगे जवाब
– नक्सली ¨हसा का रास्ता छोड़ कर मुख्यधारा में शामिल हों
– सरकार उनसे वार्ता के लिए तैयार
नीलांबर-पीतांबर विवि भवन के लिए जमीन इसी हफ्ते
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : पलामू में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिलेगी. इसी के साथ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा.