profilePicture

2….प्रखंड कार्यालय में भी जल संकट

फोटो-2 डालपीएच-2कैप्सन- खराब पडा चापानलपड़वा(पलामू). पड़वा प्रखंड में जल संकट है. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. इसका असर प्रखंड कार्यालय परिसर में भी देखने को मिल रहा है. प्रखंड के विभिन्न गांवों से आवश्यक कार्य के लिए ग्रामीण कार्यालय पहुंचते हैं. प्यास बुझाने के लिए जब वह पानी की तलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

फोटो-2 डालपीएच-2कैप्सन- खराब पडा चापानलपड़वा(पलामू). पड़वा प्रखंड में जल संकट है. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. इसका असर प्रखंड कार्यालय परिसर में भी देखने को मिल रहा है. प्रखंड के विभिन्न गांवों से आवश्यक कार्य के लिए ग्रामीण कार्यालय पहुंचते हैं. प्यास बुझाने के लिए जब वह पानी की तलाश में चापानल की खोज करते हैं, तो वहां खराब चापानल उन्हें दिखायी देता है. ग्रामीणों को प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ता है. कार्यालय परिसर में एक चापानल लगाया गया था, लेकिन इसके पानी में काफी आयरन होने के कारण यह पानी पीने योग्य नहीं है. लोग किसी तरह इसी पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे थे. आयरन होने के बाद भी लोग आंख बंद करके हलक में उतारते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह भी खराब पड़ा है. दूर-दराज से आने वाले लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. इतना ही नहीं प्रखंड कर्मियों को भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. प्यास बुझाने के लिए कई कर्मी प्रखंड कार्यालय से दूर जाकर किसी के घर से पानी लाते हैं. लोगों का कहना है कि यह समस्या जब से लोहड़ा स्थित सामुदायिक भवन में प्रखंड कार्यालय शिफ्ट हुआ है, उस समय से ही यहां पीने की पानी की किल्लत है. प्रखंड कार्यालय परिसर में जल संकट इसका संकेत दे रहा है कि इलाके में जल समस्या है.

Next Article

Exit mobile version