ग्रामीणों ने बैल चोर को पकड़ा, गया जेल

पाटन. पाटन प्रखंड ही नहीं बल्कि आसपास के कई प्रखंडों में इन दिनों बैल चोर सक्रिय हैं. गरमी में पशुओं को कई लोग स्वतंत्र छोड़ देते हैं, वहीं कुछ लोग गरमी के कारण घर से बाहर पशुओं को बांध कर रखते हैं. ऐसे में मवेशी चोरों की चांदी रहती है. चोर मौका देख कर मवेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

पाटन. पाटन प्रखंड ही नहीं बल्कि आसपास के कई प्रखंडों में इन दिनों बैल चोर सक्रिय हैं. गरमी में पशुओं को कई लोग स्वतंत्र छोड़ देते हैं, वहीं कुछ लोग गरमी के कारण घर से बाहर पशुओं को बांध कर रखते हैं. ऐसे में मवेशी चोरों की चांदी रहती है. चोर मौका देख कर मवेशी की चोरी कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला मनिका गांव में सामने आया. बैल चोर जंघासी गांव का परदेशी भुइयां ने बंजारी के प्रसाद उरांव व जग्रन्नाथ उरांव के चार बैलों की चोरी कर ली. उसे गौरमारा जंगल से पकड़ कर वह बेचने के लिए सतबरवा बाजार ले जा रहा था. इसे देख कर मनिका गांव के ग्रामीणों को शक हुआ और उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की,सख्ती से पूछने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने परदेशी भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version