लू लगने से मनरेगा मजूदर की मौत

पाटन. पाटन के दोअंबा गांव निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र उरांव की मौत सोमवार को लू लगने से हो गयी. वह घर से किशुनपुर गये थे,जहां से लौटने के क्रम में लू की चपेट में आ गया. वह मनरेगा का मजदूर था. उसके निधन पर परिवार में शोक है. कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

पाटन. पाटन के दोअंबा गांव निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र उरांव की मौत सोमवार को लू लगने से हो गयी. वह घर से किशुनपुर गये थे,जहां से लौटने के क्रम में लू की चपेट में आ गया. वह मनरेगा का मजदूर था. उसके निधन पर परिवार में शोक है. कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है, जिसमें रामप्रसाद विश्वकर्मा, मदन प्रसाद, मजबूल अंसारी, संतोष प्रसाद, प्रेम प्रजापति, सुशील उरांव आदि शामिल है.बेकसूर बालकों को पुलिस ने छोड़ीसतबरवा. गत दिनों सतबरवा के आनंद मार्ग स्कूल में टयूब डिजीटल बोर्ड आदि को शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था. इसकी शिकायत विद्यालय के प्रबंधक रामलखन सिंह ने सतबरवा ओपी से की थी. इसी आलोक में कृष्णा राम के पुत्र मुकेश राम व सुकुर भुइयां के पुत्र सुनील भुइयां को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसके बाद पंचायत की गयी. पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष मामला स्पष्ट हुआ कि वे दोनों बेकसूर हैं, इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version