….चापानल लगाने की मांग

प्रतिनिधि, पोलपोल (पलामू). सरजा श्मशान घाट के समीप गिधवा पीपल के समीप बीते वर्ष तत्कालीन मंत्री केएन त्रिपाठी के द्वारा डीप बोर कराया गया था, जिसका उद्देश्य श्मशान घाट व बगल में स्थित कब्रिस्तान में आये लोगों को पानी मिल सके. लेकिन आज तक चापानल का हैंडल नहीं लगाया गया. इस कारण शवयात्रा में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

प्रतिनिधि, पोलपोल (पलामू). सरजा श्मशान घाट के समीप गिधवा पीपल के समीप बीते वर्ष तत्कालीन मंत्री केएन त्रिपाठी के द्वारा डीप बोर कराया गया था, जिसका उद्देश्य श्मशान घाट व बगल में स्थित कब्रिस्तान में आये लोगों को पानी मिल सके. लेकिन आज तक चापानल का हैंडल नहीं लगाया गया. इस कारण शवयात्रा में शामिल लोगों को परेशानी होती है. चापानल लगाने की मांग करने वालों में युगेश्वर शर्मा,मरचू मांझी,मंगल मिस्त्री,पंसस किरण देवी, कृष्णा ठाकुर,शंकर मिस्त्री आदि के नाम शामिल है.सेविका चयन को रद्द करेंपोलपोल (पलामू). पोलपोल के कहरवा टोला स्थित आंगनबाडी केंद्र में सेविका के चयन के लिए आमसभा करायी गयी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सीडीपीओ ने सेविका के चयन में अनियमितता बरती है. इसलिए सेविका चयन को रद्द किया जाये. मांग करने वालों में रंजीत सिंह, शमीम अंसारी,अरुण राम, श्मशाद अंसारी आदि के नाम शामिल हैं.