जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास
प्रतिनिधि: मेदिनीनगर. बुधवार की सुबह बेलवाटिका के रामाशीष प्रसाद ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. रामाशीष बेलवाटिका में मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान चलाता है. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि दुकानदार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह लड़की दुकान में आयी […]
प्रतिनिधि: मेदिनीनगर. बुधवार की सुबह बेलवाटिका के रामाशीष प्रसाद ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. रामाशीष बेलवाटिका में मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान चलाता है. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि दुकानदार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह लड़की दुकान में आयी थी. उसे दुकानदार ने आई लव यू कहा, लेकिन जब लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया और पलट कर चली गयी तो उसके कुछ देर के बाद दुकान में ही लड़के ने जहर खा लिया. कहा जाता है कि बाद में दुकान में मौजूद दो लडकियों ने ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक दुकान संचालन के दौरान ही दुकानदार रामाशीष का एक लडकी के साथ एकतरफा प्यार चल रहा था. जब दुकानदार ने अपने प्यार इजहार किया और उधर से बेरूखी मिली, तो वह युवक इस सदमे को बरदाश्त नहीं कर सका.सदर अस्पताल म्२ों उसका इलाज चल रहा है.