मुखिया व पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मामला चैनपुर पंचायत के ओडनार गांव काप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू). चैनपुर प्रखंड के ओडनार पंचायत की मुखिया प्रभा देवी और उनके पति जयराम तिवारी के खिलाफ बुधवार को चैनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. मुखिया और उनके पति के खिलाफ पतरिया गांव के बाबूलाल चौरसिया ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दायर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

मामला चैनपुर पंचायत के ओडनार गांव काप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू). चैनपुर प्रखंड के ओडनार पंचायत की मुखिया प्रभा देवी और उनके पति जयराम तिवारी के खिलाफ बुधवार को चैनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. मुखिया और उनके पति के खिलाफ पतरिया गांव के बाबूलाल चौरसिया ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दायर किया था, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि मुखिया और उनके पति ने सरकारी विकास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक लाख रुपया लिये, पर काम नहीं किया. जब काम नहीं होने के बाद बाबूलाल ने पैसे की मांग की तो मुखिया और उनके पति दोनो पैसा वापस करने से मुकर गये. साथ ही कई बार उसके साथ मारपीट का भी प्रयास किया गया. उसके जान को भी खतरा था. इसके बाद बाबूलाल ने इस मामले में न्यायालय में शिकायतवाद दायर किया. इस मामले में चैनपुर के प्रभारी थाना प्रभारी वेंजामिन पूर्ति ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आलोक में ओडनार पंचायत की मुखिया प्रभा देवी और उनके पति जयराम तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.