ओके…..चैनपुर थाना प्रभारी को दी गयी विदाई
महावीर नवयुवक दल जेनरल ने किया समारोह का आयोजनचैनपुर(पलामू). गुरुवार को चैनपुर के श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल ने समारोह का आयोजन कर चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय को विदाई दी. इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जेनरल के अध्यक्ष दिनेश कमलापुरी व संचालन रूपेश कुमार ने किया. मौके पर थाना प्रभारी श्री […]
महावीर नवयुवक दल जेनरल ने किया समारोह का आयोजनचैनपुर(पलामू). गुरुवार को चैनपुर के श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल ने समारोह का आयोजन कर चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय को विदाई दी. इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जेनरल के अध्यक्ष दिनेश कमलापुरी व संचालन रूपेश कुमार ने किया. मौके पर थाना प्रभारी श्री मालवीय ने कहा कि चैनपुर में उनका कार्यकाल एक साल तीन माह का रहा. इस दौरान अपराध नियंत्रण करने में जो भी सफलता मिली, वह सिर्फ उनके व्यक्तिगत प्रयास का प्रतिफल नहीं था, बल्कि आमजनों का सहयोग, वरीय पुलिस पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व के कारण यह संभव हुआ. पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध कायम रहे, इस बात पर उन्होंने हमेशा जोर दिया. समारोह में वक्ताओं ने संजय मालवीय के कार्यकाल की सराहना की. जेनरल द्वारा थाना प्रभारी श्री मालवीय को उपहार भेंट किया गया. मौके पर काशी प्रसाद, मोहम्मद फारूख, रामगढ़ थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि, शत्रुघ्न प्रसाद, नरेश प्रसाद, अखिलेश कुमार, राजेंद्र सिंह, ललन तिवारी, कृष्णदेव पांडेय, धीरेंद्र चौधरी, हरिवंश प्रसाद, उप मुखिया ब्रजमोहन कमलापुरी, अवधबिहारी प्रसाद, निरंजन कमलापुरी सहित कई लोग मौजूद थे.