ओके….पटरा लदा पिकअप वैन जब्त
चालक फरारफोटो-4 डालपीएच-2कैप्सन-जब्त पिकअप वैन व छापामार दल के सदस्यचैनपुर(पलामू). गुरुवार को चैनपुर वन विभाग के छापामार दल ने सेमरा से पटरे से लदा एक पिकअप वैन को पकड़ा है. वनरक्षी पंचम दुबे ने बताया कि गुरुवार की सुबह यह सूचना मिली कि सलतुआ की ओर से एक पिकअप वैन आ रहा है, जिस पर […]
चालक फरारफोटो-4 डालपीएच-2कैप्सन-जब्त पिकअप वैन व छापामार दल के सदस्यचैनपुर(पलामू). गुरुवार को चैनपुर वन विभाग के छापामार दल ने सेमरा से पटरे से लदा एक पिकअप वैन को पकड़ा है. वनरक्षी पंचम दुबे ने बताया कि गुरुवार की सुबह यह सूचना मिली कि सलतुआ की ओर से एक पिकअप वैन आ रहा है, जिस पर पटरा लदा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी कुमार नरेंद्र ने टीम का गठन किया. सेमरा की ओर से आ रहे वैन को टीम के सदस्यों ने रोकना चाहा, तो चालक वैन छोड़ कर फरार हो गया. जब्त पिकअप वैन का नंबर (जेएच-03एफ-4779) है. जांच के क्रम में यह पाया गया कि जो पिकअप वैन पकड़ा गया है, वह शाहपुर के समशुद्दीन मियां का है. इस वैन पर सेमर का पटरा लदा हुआ था, जिसका बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रुपया बताया जा रहा है. वनरक्षी पंचम दुबे ने बताया कि यह वाहन लगातार इस तरह के काम में लगा हुआ था. फरार चालक की तलाश की जा रही है. वाहन मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापामारी दल में वनपाल सरयू राम, वनरक्षी महाराज सिंह शामिल थे.