4….जीवन के लिए पेड़-पौधे जरूरी : कौशल
फोटो-5 डालपीएच-4कैप्सन-कार्यक्रम में कौशल व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. छतरपुर प्रखंड के डाली गांव में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वनराखी मूवमेंट के अगुआ कौशलकिशोर जायसवाल ने किया. श्री जायसवाल ने वृक्षों की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधा और लोगों को पर्यावरण धर्म का […]
फोटो-5 डालपीएच-4कैप्सन-कार्यक्रम में कौशल व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. छतरपुर प्रखंड के डाली गांव में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वनराखी मूवमेंट के अगुआ कौशलकिशोर जायसवाल ने किया. श्री जायसवाल ने वृक्षों की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधा और लोगों को पर्यावरण धर्म का शपथ दिलाया. वन को बचाने में सक्रिय महिला-पुरुषों को साड़ी व शॉल देकर सम्मानित किया. श्री जायसवाल ने कहा कि मनुष्य को पर्यावरण धर्म का पालन करना चाहिए. वर्तमान समय में इसकी जरूरत है. आज पर्यावरण के साथ जो लोग छेड़छाड़ कर रहे हैं, वह समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज जो स्थिति है, अगर मनुष्य सजग व जागरूक नहीं हुआ, तो वह दिन दूर नहीं जब पानी की बोतल की तरह ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर चलना पड़ेगा. ऐसी नौबत न आये, इससे पहले मनुष्य पर्यावरण को बचाने के लिए सक्रिय हो जायें. पौधा लगाये, उसे बचायें, ताकि धरती पर हरियाली व खुशहाली आबाद रहे. उन्होंने कहा कि जुलाई माह से 10 हजार फलदार व इमारती पौधे का वितरण कार्य शुरू होगा. मौके पर बचेश यादव, राजकिशोर यादव, विनोद यादव, सुचित कुमार, रामललू प्रसाद, रामजी प्रसाद, भुखली देवी, अमेरिका सिंह, विमला कुंवर, लालो देवी, राजकलिया कुंवर, मोरमतिया कुंवर, किसमतिया देवी, बसंती देवी, रूना कुंवर आदि मौजूद थे.