निगरानी का प्रमंडलीय कोषांग में काम शुरू
मेदिनीनगर. यदि कोई सरकारी सेवक किसी काम के एवज में किसी से रिश्वत की मांग कर रहा है, तो इसकी शिकायत करने के लिए पलामू प्रमंडल के लोगों को अब रांची जाने की जरूरत नहीं होगी. निगरानी विभाग का प्रमंडलीय कोषांग अब मेदिनीनगर में ही कार्य करना शुरू कर दिया है. कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार […]
मेदिनीनगर. यदि कोई सरकारी सेवक किसी काम के एवज में किसी से रिश्वत की मांग कर रहा है, तो इसकी शिकायत करने के लिए पलामू प्रमंडल के लोगों को अब रांची जाने की जरूरत नहीं होगी. निगरानी विभाग का प्रमंडलीय कोषांग अब मेदिनीनगर में ही कार्य करना शुरू कर दिया है. कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकता है. निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक रंजन चौधरी ने बताया कि कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है. फिलहाल शहर थाना परिसर में ही यह कार्यालय काम कर रहा है. लेकिन आने वाले एक-दो महीने के अंदर यह कार्यालय पलामू क्लब के बगल में शिफ्ट कर जायेगा. चूंकि डीआइजी कार्यालय भवन का निर्माण हो गया है. जैसे ही यह कार्यालय नये भवन में शिफ्ट होगा, उसी के बाद निगरानी का कार्यालय वहां शिफ्ट हो जायेगा. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई भी शिकायत फोन पर भी दर्ज कराया जा सकता है. इसके लिए निगरानी विभाग के आइजी, एसपी का नंबर जारी किया गया है. आइजी मुरारी लाल मीणा का नंबर 9431172045 है, एसपी विपुल शुक्ला का नंबर 9431108671 है. इसके अलावा इंस्पेक्टर रंजन कुमार चौधरी के नंबर 880999727 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. बताया गया कि निगरानी विभाग में पलामू प्रमंडल से जुड़े 85 मामले अभी चल रहे हैं. इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जो भी शिकायत दर्ज होगी, पहले उसकी सत्यता की जांच होगी. यदि मामला सही पाया गया, तो उस पर कार्रवाई होगी.