नौ पदाधिकारियों का वेतन कटा
आरडीडीइ के निरीक्षण के दौरान रमुना, गढ़वा व मेराल के बीइइओ व छह सीआरपी अनुपस्थित पाये गयेमेदिनीनगर. आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने गढ़वा जिला में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. इस क्रम में रमुना, गढ़वा व मेराल के बीइइओ व छह सीआरपी अनुपस्थित पाये गये. आरडीडीइ श्री कुमार ने एक दिन का वेतन पर […]
आरडीडीइ के निरीक्षण के दौरान रमुना, गढ़वा व मेराल के बीइइओ व छह सीआरपी अनुपस्थित पाये गयेमेदिनीनगर. आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने गढ़वा जिला में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. इस क्रम में रमुना, गढ़वा व मेराल के बीइइओ व छह सीआरपी अनुपस्थित पाये गये. आरडीडीइ श्री कुमार ने एक दिन का वेतन पर रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि बुनियाद, पल्स व प्रयास का प्रशिक्षण सभी प्रखंडों में चल रहा है. मेराल व गढ़वा में प्रशिक्षण से असंतुष्ट दिखे. आरडीडीइ ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई की बुनियाद को बेहतर बनाने के लिए काम करना है. इसी को लेकर प्रयास चल रहा है. आरडीडीइ श्री कुमार ने कहा कि इसी उद्देश्य से को लेकर प्रखंडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. शिक्षा की नींव का मजबूत करने को लेकर प्रशिक्षण देकर बेहतर बनाने के दिशा में प्रयास किया जा रहा है. सरकार ग्रास रूट पर एजुकेशन की नींव को मजबूत करना चाहती है.