छठा वेतन लागू करने को लेकर धरना
मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय इकाई के आह्वान पर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की चारों अंगीभूत महाविद्यालयों व विवि के सभी शिक्षकेतर कर्मियों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. इसकी अध्यक्षता महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने की. बैठक में अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 20 वर्ष से […]
मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय इकाई के आह्वान पर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की चारों अंगीभूत महाविद्यालयों व विवि के सभी शिक्षकेतर कर्मियों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. इसकी अध्यक्षता महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने की. बैठक में अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 20 वर्ष से अल्पवेतन भोगी कर्मी पंचम वेतन पर ही जीने को विवश है. छठा वेतन लागू होने के बाद कर्मियों को नहीं मिल रहा है. इसका लाभ सिर्फ विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और शिक्षक उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विभागों में छठा वेतन लागू हो चुका है. विवि के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण कर्मियों को छठा वेतन का लाभ से वंचित होना पड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक इस दिशा में विवि प्रबंधन कार्रवाई नहीं करती है, तो पूरी तरह से कार्य ठप रहेगा. उन्होंने कहा कि विवि को लिखित रूप से मांग पत्र दिया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि विवि के इस अडि़यल रवैया के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. इस मौके पर प्रक्षेत्र के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, संतोष कुमार, अजय कुमार सिन्हा, अरविंद तिवारी, वेद प्रकाश शुक्ला, अरुण कुमार तिवारी सहित कई महाविद्यालय के कर्मी मौजूद शामिल थे.