ओके….शरीर निरोग रखता है योग : एसडीओ
फोटो कैप्सन 4 योग में शामिल लोगहुसैनाबाद (पलामू). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुसैनाबाद कर्पूरी मैदान के परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन हुसैनाबाद एसडीओ उदय कांत पाठक, डीएसपी एन खान, नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान, अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में दर्जनों विद्यालय […]
फोटो कैप्सन 4 योग में शामिल लोगहुसैनाबाद (पलामू). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुसैनाबाद कर्पूरी मैदान के परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन हुसैनाबाद एसडीओ उदय कांत पाठक, डीएसपी एन खान, नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान, अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में दर्जनों विद्यालय के स्कूली बच्चों ने योग के बारे में जानकारी प्राप्त किया. पतंजलि योग संस्थान के राज्य प्रशिक्षक आरती पाठक ने योग व उससे होनेवाले लाभ के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ उदय कांत पाठक ने कहा कि योग एक विज्ञान है. इससे आत्मसात कर निरोग रहा जा सकता है. डीएसपी एन खान ने कहा कि योग फैशन नहीं, बल्कि सुखमय जीवन जीने की पद्धति है. मौके पर सीओ जीतेंद्र कुमार मंडल, शिवेस द्विवेदी, डॉ एसके रवि, परमेश्वर कुश्वाहा, प्राचार्य एन पांडेय, राम नाथ श्रमिक, उमाकांत सिंह, उषा कुमारी, श्रवण कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, अभय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. जिन स्कूलों ने भाग लियायोग कार्यक्रम में शहर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कन्या मवि, सरस्वती शिशु मंदिर, श्री मां बाल विकास विद्यालय सर्वोदय विद्या भारती, शेष स्कूल, +2 बालिका उवि, सतीश राज पब्लिक स्कूल, एनसीसी कैडेट, बालक मवि समेत कई विद्यालय के स्कूली बच्चों ने भाग लिया.