स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी : विजय
फोटो-21 डालपीएच-1कैप्सन-योग कराते प्रशिक्षक पड़वा(पलामू). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिंडाल्को ने चंदननगर में योग शिविर लगाया. इसका उदघाटन सीएसआर प्रबंधक विजय तिवारी ने किया. योग प्रशिक्षक कृष्णनंदन शर्मा ने लोगों को योग के कई आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया. मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी […]
फोटो-21 डालपीएच-1कैप्सन-योग कराते प्रशिक्षक पड़वा(पलामू). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिंडाल्को ने चंदननगर में योग शिविर लगाया. इसका उदघाटन सीएसआर प्रबंधक विजय तिवारी ने किया. योग प्रशिक्षक कृष्णनंदन शर्मा ने लोगों को योग के कई आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया. मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है. क्योंकि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है. जब तक लोग स्वस्थ नहीं रहेंगे, कोई भी कार्य को सही तरीके से नहीं कर सकते हैं. स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण करता है. मौके पर जयंत शुक्ला, ललन पासवान, सुशील मिश्रा, रंजय सिंह, युगेश सिंह, ब्रजकिशोर पासवान, अनिल पासवान, वीके सिंह, शंकर पासवान सहित कई लोग शामिल थे.