जेल अदालत में एक मामले का निपटारा
मेदिनीनगर. रविवार को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में जेल अदालत लगायी गयी. इसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ शुक्ला ने की. जेल अदालत में कई बंदियों ने आवेदन देकर अपने मामले के निबटारे के लिए आग्रह किया था. मौके पर बंदियों के आवेदन के आधार पर केस हिस्ट्री और उनके लंबित वादों पर विचार किया गया. […]
मेदिनीनगर. रविवार को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में जेल अदालत लगायी गयी. इसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्वनाथ शुक्ला ने की. जेल अदालत में कई बंदियों ने आवेदन देकर अपने मामले के निबटारे के लिए आग्रह किया था. मौके पर बंदियों के आवेदन के आधार पर केस हिस्ट्री और उनके लंबित वादों पर विचार किया गया. इस संबंध में प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद ने बताया कि एक बंदी, जिसका मामला एसडीजेएम एमके वर्मा की अदालत में चल रहा है. उसमें दोष स्वीकारोक्ति के बाद रंजीत जायसवाल को बरी किया गया. मौके पर एसडीजेएम एमके वर्मा, जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार, जेलर रामाशंकर प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.