पंचायत साक्षरता समिति का पुनर्गठन
21 डालपीएच 2…बैठक में शामिल ग्रामीणचैनपुर (पलामू). प्रखंड के नेउरा पंचायत में साक्षर भारत कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया अंबिकेश्वर सिंह ने की. मौके पर पंचायत समिति सदस्य लुकमान अंसारी भी मौजूद थे. भारत साक्षर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तरीय साक्षरता समिति का पुनर्गठन किया गया. 23 सदस्यीय […]
21 डालपीएच 2…बैठक में शामिल ग्रामीणचैनपुर (पलामू). प्रखंड के नेउरा पंचायत में साक्षर भारत कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया अंबिकेश्वर सिंह ने की. मौके पर पंचायत समिति सदस्य लुकमान अंसारी भी मौजूद थे. भारत साक्षर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तरीय साक्षरता समिति का पुनर्गठन किया गया. 23 सदस्यीय कमेटी में प्रधानाध्यापक समशुदीन अंसारी को संयोजक, उपमुखिया गुलशन खातून को महिला पर्यवेक्षक सह संयोजिका बनाया गया. सदस्य के रूप में शकीला बीबी, जमीला बीबी, खातमा बीबी, आसमीन बीबी, अनिता देवी, अजय कुमार राम, अरविंद कुमार सिंह, रासीमा बीबी, सरफुदीन अंसारी, शकीना बीबी सहित अन्य को शामिल किया गया.