मामला सहायक अवर निरीक्षक द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार कामेदिनीनगर. पलामू पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के दुकानदार सुशील कुमार दुबे के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार मामले में जांच का आदेश दिया है. इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार करेंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. रविवार को इस मामले को लेकर पलामू भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व जिला महामंत्री विजय ओझा पुलिस अधीक्षक श्री पटेल से मिले. कहा कि व्यवसायी के साथ अकारण मारपीट की गयी है. पुलिस और आम जनता के बीच मित्रवत संबंध कायम रहे, इसके लिए जरूरी है कि घटना में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई हो. पीडि़त व्यवसायी सुशील कुमार दुबे ने भी अपनी आपबीती एसपी के समक्ष रखी. इस पर एसपी ने साफ कहा कि किसी को भी यह छूट नहीं है कि वह व्यवसायियों को अकारण परेशान करे. शहर में सुरक्षा का बेहतर माहौल तैयार हो, पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास कायम रहे, इसके लिए कार्य किया जा रहा है. कोई भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी इस माहौल को प्रभावित करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई होगी. उन्होंने डीएसपी को निर्देश दिया कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट दें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. मालूम हो कि शनिवार को नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के दुकानदार सुशील कुमार दुबे के साथ सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार व टाइगर मोबाइल के जवानों द्वारा मारपीट व दुकान का सामान तोड़ने का आरोप है.
BREAKING NEWS
एसपी ने दिया जांच का आदेश
मामला सहायक अवर निरीक्षक द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार कामेदिनीनगर. पलामू पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के दुकानदार सुशील कुमार दुबे के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार मामले में जांच का आदेश दिया है. इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार करेंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement