ओके…पलामू के मजदूर की गुजरात मे मौत

मोहम्मदगंज (पलामू). बच्चों की परवरिश के लिए गुजरात के बड़ोदरा में मजदूरी करने गये उदेश्वर रजवार के पुत्र सूर्यदेव रजवार (25 वर्ष) की मौत हो गयी. मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के किशुनडीह गांव में एंबुुलेंस द्वारा शव पहुंचा . शव पहुंचने की खबर से गांव में मातम का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 6:04 PM

मोहम्मदगंज (पलामू). बच्चों की परवरिश के लिए गुजरात के बड़ोदरा में मजदूरी करने गये उदेश्वर रजवार के पुत्र सूर्यदेव रजवार (25 वर्ष) की मौत हो गयी. मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के किशुनडीह गांव में एंबुुलेंस द्वारा शव पहुंचा . शव पहुंचने की खबर से गांव में मातम का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूर्यदेव की शादी एक वर्ष पहले हुई थी. उसकी एक बच्ची भी है. वह ननिहाल में रहती है. सूर्यदेव घर से कमाने के लिए निकला था. बड़ोदरा के प्लांट में काम के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. काफी इलाज के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुई. 19 जून की रात उसकी मौत हो गयी. उसके रिश्तेदार के सहयोग से शव को मोहम्मदगंज लाया गया.

Next Article

Exit mobile version