साक्षरता में प्रेरकों की है जवाबदेही

तरहसी(पलामू). मनातू के पदमा भैसा सुआ मध्य विद्यालय में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. बीइइओ प्रफुल्लचंद सिंह ने शिविर का उदघाटन किया. निदेशक अजीम जैदी ने समापन समारोह के अवसर पर कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारी दी गयी है, उसका अमल में लाना जरूरी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:05 PM

तरहसी(पलामू). मनातू के पदमा भैसा सुआ मध्य विद्यालय में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. बीइइओ प्रफुल्लचंद सिंह ने शिविर का उदघाटन किया. निदेशक अजीम जैदी ने समापन समारोह के अवसर पर कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो जानकारी दी गयी है, उसका अमल में लाना जरूरी है. साक्षर भारत कार्यक्रम की सफलता में सबकी भागीदारी जरूरी है, इसमें प्रेरकों की अहम भूमिका है. उन्हें अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा. मौके पर अनिल कुमार गिरी, शैलेश कुमार, मोहम्मद कमाल, संतु ठाकुर, दिलीप साव, रविंद्र, प्रतिमा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version