चापानल ,भवन व चबूतरा पर अवैध कब्जा
ग्रामीणों ने की एसडीओ से शिकायत. मामला दंगवार पंचायत का प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड के दंगवार गांव के ग्रामीणों ने चापानल भवन व चबूतरा पर अवैध तरीके से कब्जा करने की लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की है. लिखित शिकायत में कहा गया है की दंगवार में पंचायत योजना के तहत राम प्रवेश शर्मा […]
ग्रामीणों ने की एसडीओ से शिकायत. मामला दंगवार पंचायत का प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड के दंगवार गांव के ग्रामीणों ने चापानल भवन व चबूतरा पर अवैध तरीके से कब्जा करने की लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की है. लिखित शिकायत में कहा गया है की दंगवार में पंचायत योजना के तहत राम प्रवेश शर्मा के दरवाजा के समीप चापानल लगाया गया था. साथ ही सरकारी पशु भवन व चबूतरा बनाया गया था. लेकिन राम प्रवेश शर्मा द्वारा चापानल को अपना निजी बता कर उसका घेराव कर ताला लगा दिया गया है. साथ ही पशु भवन में अपना घरेलू समान व चबूतरा पर मवेशी बांधने का काम किया जा रहा है. इससे लेकर ग्रामीणों व राम प्रवेश शर्मा द्वारा आय दिन लड़ाई झगड़ा होती रहती है. ग्रामीणों ने तत्काल इस दिशा में सार्थक पहल करने की साथ-साथ कानूनी कार्रवाई करने मांग की है. आवेदन देने वालों मंे मुख्य रूप से भीम शर्मा, संजय कुमार गुप्ता ,आजाद अंसारी ,संतोष राम ,प्रमीला कुंवर ,राम राज चौधरी ,उपेंद्र नारायण सिंह समेत कई लोगों के नाम शामि२ल हैं.