जांच के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. हैदरनगर स्टेशन रोड के गणेश प्रसाद ने पलामू उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी पीडा से अवगत क राया है. श्री प्रसाद ने दोनो पदाधिकारियों को बताया कि उसके घर के पास अवैध तरीके से आटा चक्की,तेल व दाल मिल चलाया जाता है. आयशर मशीन के उपयोग से प्रदूषण फैल रहा […]
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. हैदरनगर स्टेशन रोड के गणेश प्रसाद ने पलामू उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी पीडा से अवगत क राया है. श्री प्रसाद ने दोनो पदाधिकारियों को बताया कि उसके घर के पास अवैध तरीके से आटा चक्की,तेल व दाल मिल चलाया जाता है. आयशर मशीन के उपयोग से प्रदूषण फैल रहा है. जिससे उसके परिवार के सदस्य बीमार रह रहे हैं, वहीं उसका मकान भी कंपन करने से कमजोर होता जा रहा है. पिछले कई वर्षों से यह मिल संचालित है. इस कारण उसे 20 लाख रुपये का नुकसान उठाना पडा. उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद आठ मई को हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मामले की जांच की थी और उस मिल को बंद करने का निर्देश दिया था. मगर वह मिल 23 मई से पुन: संचालित हो गया. जांच के बाद भी उस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई. गणेश ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग क२ी है.