दवा व्यवसायी एकजुट रहेंगे
मेदिनीनगर : ऑल इंडिया केमिस्ट ड्रगिस्ट ऑर्गनाइजेशन के आह्वान पर आहूत एकदिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल पलामू में सफल रही. हड़ताल के समर्थन में सैकड़ों दवा व्यवसायियों ने जुलूस निकाला. जुलूस शहर के रेडमा, बैरिया,अस्पताल रोड, सेवा सदन रोड, बस स्टैंड रोड होते हुए सदर अस्पताल के पास पहुंचा. वहां एके मेडिकल स्टोर में बैठक हुई. बैठक […]
मेदिनीनगर : ऑल इंडिया केमिस्ट ड्रगिस्ट ऑर्गनाइजेशन के आह्वान पर आहूत एकदिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल पलामू में सफल रही. हड़ताल के समर्थन में सैकड़ों दवा व्यवसायियों ने जुलूस निकाला. जुलूस शहर के रेडमा, बैरिया,अस्पताल रोड, सेवा सदन रोड, बस स्टैंड रोड होते हुए सदर अस्पताल के पास पहुंचा. वहां एके मेडिकल स्टोर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सतीश तिवारी ने की.
बैठक के माध्यम से यह मांग की गयी कि भारत में लाखों दवा व्यवसायियों को हित को देखते हुए खुदरा दवा व्यवसाय में विदेशी पूंजी निवेश न हो. इस पर सरकार गंभीर होकर सोचे. बताया गया कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल खुदरा दवा व्यवसायियों के समक्ष उत्पन्न होने वाले संकट के मद्देनजर आहूत की गयी है. ताकि दवा व्यवसायी एकजुट होकर अपनी आवाज मुखर कर सकें.
बैठक में पलामू केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व सचिव मृत्युंजय शर्मा,पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार पप्पू,अमिताभ कुमार मिश्र, रमेश शुक्ला, संतोष कुमार,छोटू अग्रवाल,जीतेंद्र कुमार, राजहंस अग्रवाल,राजू सिंह,अभय कुमार, संजय कुमार,रामाकांत पांडेय, अरुण सिंह, रामू मेहता, रमेश कुमार, अनुराग मंडल, संतोष सिंह नामधारी सहित काफी संख्या में दवा व्यवसायी मौजूद थे.
अमिताभ कुमार मिश्र ने कहा कि- आज की हड़ताल की सफलता को देख कर सरकार की आंखें खुल जानी चाहिए. यदि इसके बाद भी सरकार नहीं चेतती है, तो आंदोलन तेज होगा.