फ्लैयर…दुकान आवंटन की प्रक्रिया पर व्यवसायियों ने उठाया सवाल

हेडिंग़….सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलनफोटो-26 डालपीएच-1कैप्सन-बैठक में उपस्थित व्यवसायीलेस्लीगंज(पलामू). दुकान आवंटन में जो प्रक्रिया जिला परिषद ने अपनायी है, उस पर लेस्लीगंज के व्यवसायियों ने सवाल उठाया है. शुक्रवार को बैठक कर व्यवसायियों ने इस प्रक्रिया में सुधार की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. बैठक में अतिक्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:05 PM

हेडिंग़….सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलनफोटो-26 डालपीएच-1कैप्सन-बैठक में उपस्थित व्यवसायीलेस्लीगंज(पलामू). दुकान आवंटन में जो प्रक्रिया जिला परिषद ने अपनायी है, उस पर लेस्लीगंज के व्यवसायियों ने सवाल उठाया है. शुक्रवार को बैठक कर व्यवसायियों ने इस प्रक्रिया में सुधार की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. बैठक में अतिक्रमण हटाओ से विस्थापित हुए और आम दुकानदार शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के लेस्लीगंज इकाई के अध्यक्ष छोटेलाल सोनी ने की. बैठक में कहा गया कि लेस्लीगंज के जो व्यवसायी विस्थापित हुए थे, उन्हें पुनर्वासित करने का आदेश माननीय उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को दिया था. जिला परिषद ने जो दुकानें बनायी थी, उसमें विस्थापितों की अनदेखी की जा रही है. जबकि होना यह चाहिए था कि पहले विस्थापितों को प्राथमिकता दी जाती. बैठक में कहा गया कि दुकान के आवंटन की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जिला परिषद द्वारा 10 हजार रुपये का गैर वापसी का ड्राफ्ट मांगा जा रहा है. ऐसा आखिर किस नियम के तहत हो रहा है. इसे भी स्पष्ट किया जाना चाहिए. बैठक में यह तय किया गया कि व्यवसायी आयुक्त व उपायुक्त से मिल कर इस प्रक्रिया में सुधार की मांग करेंगे. यदि सुधार नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. चेंबर के लेस्लीगंज इकाई के अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि यह मामला व्यवसायी हित से जुड़ा है. इसलिए किसी भी परिस्थिति में इस मुद्दे से वे लोग पीछे हटने वाले नहीं है. विस्थापित और आम दुकानदारों को न्याय मिलना चाहिए. बैठक में उमेश सोनी, तनवीर आलम, सुरेश कश्यप, सुधीर सोनी, अनिल विश्वकर्मा, लालमोहन बैठा, दिलीप सोनी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version