10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड प्रमुख व पंसस ने वार्डेन पर लगाया आरोप

मनमानी कर रही हैं वार्डेनफोटो-26 डालपीएच-13कैप्सन-बैठक में प्रमुख,वार्डेन व अन्यहेडलाइन…बैठक की सूचना नहीं दी जाती प्रतिनिधि, पाटन (पलामू). कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन सविता पाठक गुपचुप तरीके से बैठक कर मनमरजी से काम करती है. बैठक की सूचना किसी पंचायत प्रतिनिधि या प्रबंध समिति के अध्यक्ष को भी नहीं दी जाती है. यह आरोप […]

मनमानी कर रही हैं वार्डेनफोटो-26 डालपीएच-13कैप्सन-बैठक में प्रमुख,वार्डेन व अन्यहेडलाइन…बैठक की सूचना नहीं दी जाती प्रतिनिधि, पाटन (पलामू). कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन सविता पाठक गुपचुप तरीके से बैठक कर मनमरजी से काम करती है. बैठक की सूचना किसी पंचायत प्रतिनिधि या प्रबंध समिति के अध्यक्ष को भी नहीं दी जाती है. यह आरोप प्रखंड प्रमुख नंददेव मांझी व पंसस रामप्रवेश प्रसाद उर्फ टून्नू राज ने लगाया है. शुक्रवार को विद्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों व अभिभावकों की बैठक कर विद्यालय के विकास के बारे में चर्चा करनी थी. यह निर्देश शिक्षा सचिव द्वारा आया था. लेकिन वार्डेन द्वारा इस बैठक की सूचना किसी पंचायत प्रतिनिधि को नहीं दी गयी. गुपचुप तरीके से बैठक कर ली, इसकी जानकारी जब प्रमुख व पंसस को मिली, तो वे लोग भी विद्यालय में पहुंचे. विद्यालय में वार्डेन से जब पूछा, तो वार्डेन ने कहा कि सूचना भेजी गयी थी. जबकि आरोप है कि सूचना के लिए जो रजिस्टर भेजा गया था, उसमें प्रमुख व पंसस का नाम नहीं था. विद्यालय में शुक्रवार को मेन्यू के अनुसार भोजन भी नहीं बना था. कई विद्यार्थियों ने बताया कि नाश्ता नहीं मिला, बल्कि भोजन के रूप में चावल व सब्जी मिला है. समिति की अध्यक्ष अनिता देवी ने बताया कि वार्डेन द्वारा उन्हें सूचना नहीं दी जाती है. प्रमुख व पंसस ने बताया कि विद्यालय से जो सूचना मिल रही है, उसके अनुसार वार्डेन विद्यालय में नहीं रहती हैं. सुबह नौ बजे आती हैं व तीन बजे तक चली जाती हैं. इस मौके पर केल्हार के पंसस राजकुमारी देवी,अवधबिहारी सिंह, शंभु शरण सिंह, सुमन मेहता, कुमारी विमल सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें