फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगररेलवे कुली को फोर्थ ग्रेड का दर्जा मिले, इसे लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस पलामू शाखा के पदाधिकारियों ने बैठक की. बैठक में कुलियों को भी शामिल किया गया. अध्यक्षता इंटक के उपाध्यक्ष बरकत अहमद ने की. संचालन प्रभाष रंजन दासगुप्ता ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में जितने भी स्टेशन हैं, उसमें जो भी मान्यता प्राप्त कुली हैं, उन्हें फोर्थ ग्रेड का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जायेगा. इसके तहत पहले चरण में 28 जून से रेलवे कुली दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. फिर भी बात नहीं बनी, तो यूनियन चरणबद्ध आंदोलन करेगी. वक्ताओं ने कहा कि रेलवे कुलियों की हर समस्या को लेकर यूनियन उनके साथ है. नेताओं ने कहा कि रेलवे कुली शोषण के शिकार होते रहे हैं. यहां तक कि उन्हें आवास की न्यूनतम सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. वे जहां रहते हैं, वह आवास जर्जर है. न तो साफ-सफाई का प्रबंध है और न ही बिजली पानी का सही इंतजाम. इंटक इसे लेकर भी आंदोलन करेगी. बैठक में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सचिव सुजीत सिंह, नितेश सिंह, कुमार विश्व प्रकाश, रेलवे कुली फिरोज अंसारी, इब्राहिम अंसारी, मुख्तार अंसारी, मोहम्मद कलाम अंसारी, फयुम अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, कादिर अंसारी, एहसानुल अंसारी, आजाद अंसारी, सरफुदीन अंसारी, खुर्शीद अंसारी, साकिर अंसारी, नसीर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रेलवे कुलियों को फोर्थ ग्रेड का दर्जा मिले : इंटक
फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगररेलवे कुली को फोर्थ ग्रेड का दर्जा मिले, इसे लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस पलामू शाखा के पदाधिकारियों ने बैठक की. बैठक में कुलियों को भी शामिल किया गया. अध्यक्षता इंटक के उपाध्यक्ष बरकत अहमद ने की. संचालन प्रभाष रंजन दासगुप्ता ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में जितने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement