जॉब कार्ड पर पैसा निकालने का आरोप
मामला महुअरी पंचायत काहुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड के महुअरी पंचायत के अहमद नगर बसारी टोला झुरहा के जॉब कार्डधारियों ने रोजगार सेवक द्वारा फरजी तरीके से पैसा निकासी कर लेने का मुखिया से शिकायत की है. लिखित शिकायत में मनरेगा मजदूरों ने कहा है की पंचायत में योजना संख्या 01/ वर्ष 13-14 के में मिट्टी […]
मामला महुअरी पंचायत काहुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड के महुअरी पंचायत के अहमद नगर बसारी टोला झुरहा के जॉब कार्डधारियों ने रोजगार सेवक द्वारा फरजी तरीके से पैसा निकासी कर लेने का मुखिया से शिकायत की है. लिखित शिकायत में मनरेगा मजदूरों ने कहा है की पंचायत में योजना संख्या 01/ वर्ष 13-14 के में मिट्टी मोरम का कार्य कराया जा रहा है. लेकिन इस योजना में हम मजदूरों को एक भी काम नहीं मिला. लेकिन हम सभी मजदूरों का जॉब कार्ड और पास बुक पर पैसा निकासी कर ली गयी है. आवेदन देने वालों में मजदूर उदय पासवान, शारदा देवी, शिला देवी, ललन राम, राजू राम, प्रभा कुंवर, जगदीश राम, अजय पासवान, सुरेश राम, अनिल राम, राजू राम समेत कई मजदूरों का नाम शामिल है.