अनुमंडल मुख्यालय घेराव का निर्णय
मेदिनीनगर. भारतीय जनमुक्ति पार्टी की बैठक शाहपुर के बिरसा नगर में हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य रघुनाथ यादव व संचालन सीताराम यादव ने किया. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष उमाशंकर बैगा व्यास ने कहा कि छतरपुर अनुमंडल को जिला तथा लठेया को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की जरूरत […]
मेदिनीनगर. भारतीय जनमुक्ति पार्टी की बैठक शाहपुर के बिरसा नगर में हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य रघुनाथ यादव व संचालन सीताराम यादव ने किया. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष उमाशंकर बैगा व्यास ने कहा कि छतरपुर अनुमंडल को जिला तथा लठेया को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की जरूरत है. जनमुद्दों को लेकर पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी, ताकि क्षेत्र में विकास की गति तेज हो सके और आम जनता को विकास योजनाओं का लाभ मिल सके. बैठक में तय किया गया कि छतरपुर को जिला व लठेया को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर सात जुलाई को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया जायेगा. इसे सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. बैठक में प्रभु कोरवा, जॉर्ज कोरवा, अवधेश राम, जमेदार सिंह, रिक्की कुमारी, अनिता कुमारी, रविंद्र उरांव, राकेश विश्वकर्मा आदि शामिल थे.