बदलाव के लिए होंगे प्रयास

मेदिनीनगर : दो अक्तूबर को होनेवाले झारखंड संघर्ष मोरचा के जनक्रांति महारैला की तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम को लेकर लेस्लीगंज में विशाल पंडाल व मंच बनाया जा रहा है. वहीं पांकी विधानसभा के प्रखंड मुख्यालयों, शहर के चौक–चौराहों व गांवों में होर्डिग, पोस्टर व बैनर लगाये गये हैं.... मोरचा सुप्रीमो डॉ मेहता ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 2:33 AM

मेदिनीनगर : दो अक्तूबर को होनेवाले झारखंड संघर्ष मोरचा के जनक्रांति महारैला की तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम को लेकर लेस्लीगंज में विशाल पंडाल मंच बनाया जा रहा है. वहीं पांकी विधानसभा के प्रखंड मुख्यालयों, शहर के चौकचौराहों गांवों में होर्डिग, पोस्टर बैनर लगाये गये हैं.

मोरचा सुप्रीमो डॉ मेहता ने कहा कि महारैला की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. इसमें लाखों की संख्या में आमअवाम की भागीदारी होगी. जनता कमर कस चुकी है. वह बदलाव चाहती है. इलाकों में विकास शांति चाहती है. उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा में एक बड़ा तबका विकास शिक्षा से वंचित है. उन्हें हक अधिकार मिले, इसी उद्देश्य से जन क्रांति रथ निकाल कर गांवगांव में भ्रमण किया गया.

महारैला के माध्यम से जनता संदेश देने की काम करेगी. उन्होंने कहा कि महारैला के बाद मोरचा प्रमंडल में जनक्रांति रथ निकालेगा. किसानों मजदूरों के हक को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. पांकी विस में कैसा किसका विकास हुआ, जनता इसका हिसाब मांगेगी.