पत्नी को जलाया, फिर सुई देकर मार डाला
छतरपुर (पलामू) : मसिहानी निवासी लक्ष्मण साव ने विवाद के बाद पत्नी देवंती देवी को आग के हवाले कर दिया. आरोप है कि उसने दिखावे के लिए पत्नी को सदर अस्पताल में भरती कराया.फिर जबरन घर लाकर जहर का इंजेक्शन दे दिया, ताकि पत्नी की मौत हो जाये. शनिवार को पुलिस ने शव को कब्जे […]
छतरपुर (पलामू) : मसिहानी निवासी लक्ष्मण साव ने विवाद के बाद पत्नी देवंती देवी को आग के हवाले कर दिया. आरोप है कि उसने दिखावे के लिए पत्नी को सदर अस्पताल में भरती कराया.फिर जबरन घर लाकर जहर का इंजेक्शन दे दिया, ताकि पत्नी की मौत हो जाये. शनिवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. घटना के बाद लक्ष्मण साव फरार हो गया. उसने वर्ष 2013 मे बरडीहा की आदिवासी लड़की देवंती देवी से प्रेम विवाह किया था.
किराये के मकान में रहता लक्ष्मण : लक्ष्मण साव अपनी पत्नी देवंती देवी के साथ छतरपुर हाइ स्कूल के समीप किराये के मकान में रहता है. बताया गया कि चार जून को लक्ष्मण साव का अपनी पत्नी देवंती देवी झगड़ा हुआ था. इसके बाद लक्ष्मण ने पत्नी देवंती को जलाने का प्रयास किया. देवंती बुरी तरह जख्मी हो गयी थी. पति ने जली हालत में पत्नी को सदर अस्पताल में भरती कराया.
फिर चिकित्सकों की अनुमति के बगैर पत्नी को घर ले आया और शुक्रवार की रात जहरीला इंजेक्शन दे दिया. अनहोनी की आशंका से उसकी पत्नी ने शोर मचाया था. देवंती के चिल्लाने की आवाज लोगों ने सुनी थी. इसके बाद आवाज बंद हो गयी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि लक्ष्मण साव ने उसे जहरीला इजेंक्शन देकर पत्नी को मार दिया.