ओके…..झूठा आरोप लगा रहे हैं एसडीओ : उदय

एसडीओ व विधायक आमने-सामनेबसपा की बैठक फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता पर हुसैनाबाद के एसडीओ उदयकांत पाठक द्वारा लगाये गये आरोपों को बसपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने खारिज कर दिया है. बैठक कर एसडीओ के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. बैठक में तय किया गया कि यदि एसडीओ अपनी करतूत पर अंकुश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:04 PM

एसडीओ व विधायक आमने-सामनेबसपा की बैठक फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता पर हुसैनाबाद के एसडीओ उदयकांत पाठक द्वारा लगाये गये आरोपों को बसपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने खारिज कर दिया है. बैठक कर एसडीओ के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. बैठक में तय किया गया कि यदि एसडीओ अपनी करतूत पर अंकुश नहीं लगाते हैं, तो विवश होकर जनता सड़क पर उतरेगी और इसके लिए जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ एसडीओ ही होंगे. बैठक की अध्यक्षता उदय यादव व संचालन चिंतावन राम ने किया. वक्ताओं ने कहा कि एसडीओ श्री पाठक धनबाद में जो कारनामा किये हैं, उसे हुसैनाबाद में भी दुहराना चाहते हैं. जिसे कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जनता विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के साथ है. कहा गया कि एसडीओ को यदि विधायक से किसी तरह की शिकायत थी, तो उन्हें अपने वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराना चाहिए था, न कि प्रेस कांफ्रेंस कर जनता में विधायक के खिलाफ दुष्प्रचार करना चाहिए था. मौके पर विजय प्रसाद मेहता, कृष्णा यादव, प्रदीप मेहता, गुप्ता पासवान, कमलेश राम, भीम कुमार, हरिहर प्रसाद, सत्येंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version