देश सेवा ही लक्ष्य : आयुष
फोटो-28 डालपीएच-3कैप्सन-आयुष भास्करपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के कारीहार के विजयनाथ दुबे के पोता व संजय कुमार दुबे व नीलम दुबे का पुत्र आयुष भास्कर ने झारखंड कंबाइंड की परीक्षा में 70 वां रैंक प्राप्त किया. वहीं एआइआइएमएस में उसने 417 वां रैंक प्राप्त किया है, उसकी सफलता पर उसके परिजन व गांव में हर्ष का माहौल […]
फोटो-28 डालपीएच-3कैप्सन-आयुष भास्करपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के कारीहार के विजयनाथ दुबे के पोता व संजय कुमार दुबे व नीलम दुबे का पुत्र आयुष भास्कर ने झारखंड कंबाइंड की परीक्षा में 70 वां रैंक प्राप्त किया. वहीं एआइआइएमएस में उसने 417 वां रैंक प्राप्त किया है, उसकी सफलता पर उसके परिजन व गांव में हर्ष का माहौल है. उसकी सफलता पर उसके मामा डॉ सुशील पांडेय, मामी डॉ अर्चना तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया है.