हुसैनाबाद विधायक को गिरफ्तार करने की मांग
मेदिनीनगर. रविवार को रोजगार सेवक संघ की बैठक जिला स्कूल के मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष आनंद कुमार ने की. हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता द्वारा रोजगार सेवक शंभु तिवारी के साथ दुर्व्यवहार करने व सरकारी अभिलेख छीनने के प्रयास की निंदा की गयी. बैठक में शामिल लोगों ने हुसैनाबाद विधायक को गिरफ्तार […]
मेदिनीनगर. रविवार को रोजगार सेवक संघ की बैठक जिला स्कूल के मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष आनंद कुमार ने की. हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता द्वारा रोजगार सेवक शंभु तिवारी के साथ दुर्व्यवहार करने व सरकारी अभिलेख छीनने के प्रयास की निंदा की गयी. बैठक में शामिल लोगों ने हुसैनाबाद विधायक को गिरफ्तार करने की मांग पलामू उपायुक्त से की है.
वहीं नौडीहा बाजार के रोजगार सेवक संजय प्रजापति के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की गयी. इसमें शामिल रविंद्र यादव, वीरेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. बैठक में संघ के लोगों ने कहा कि रोजगार सेवक सुदूरवर्ती इलाकों में अपनी जान जोखिम में डाल कर सरकारी कार्य को करते हैं. रोजगार सेवकों को प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए. आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो संघ चरणबद्ध आंदोलन चलाने पर विवश होगा. बैठक में शैलेंद्र सिंह, संजय प्रजापति, अमृता कुजूर, संतोष पांडेय, अविनाश, संजु कुमारी, विकास, अब्दुल रहमान, योगेंद्र उरांव, विंध्याचल सहित कई रोजगार सेवक मौजूद थे. संगठन की मजबूती के लिए पांच जुलाई को बैठक बुलायी गयी है.