मुखिया के घर छोड़ा परचा

मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार पंचायत के मुखिया के घर टीपीसी वन के नाम पर परचा छोड़ा गया है. शनिवार की रात मुखिया को भी खोज रहे थे. पर मुखिया घर पर नहीं थे. इस मामले में प्रशिक्षु आइपीएस प्रशांत आनंद ने बताया कि मुखिया के घर में परचा छोड़ कर जाने की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:04 PM

मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार पंचायत के मुखिया के घर टीपीसी वन के नाम पर परचा छोड़ा गया है. शनिवार की रात मुखिया को भी खोज रहे थे. पर मुखिया घर पर नहीं थे. इस मामले में प्रशिक्षु आइपीएस प्रशांत आनंद ने बताया कि मुखिया के घर में परचा छोड़ कर जाने की सूचना है. लेकिन इसमें किसी उग्रवादी संगठन का हाथ नहीं है. बल्कि कुछ अपराधियों का गिरोह है, जो उग्रवादी संगठन के नाम पर ऐसा कर रहा है. पुलिस मामले छानबीन करने में जुटी है.