सेविका-सहायिका का मानदेय लंबित

अप्रैल 2014 फरवरी से 2015 मार्च तक मानदेय का भुगतान है बकायाबैंक का चक्कर लगा कर परेशान हंै सेविका-सहायिकाहरिहरगंज में कार्यरत हैं दोनोंमेदिनीनगर. जिले के हरिहरगंज प्रखंड के आगंनबाड़ी केंद्र के सेविका-सहायिका का मानेदय का भुगतान पिछले एक वर्ष से बकाया है. मानेदय भुगतान के लिए बैंक में चक्कर लगा कर परेशान है. पोषाहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:05 PM

अप्रैल 2014 फरवरी से 2015 मार्च तक मानदेय का भुगतान है बकायाबैंक का चक्कर लगा कर परेशान हंै सेविका-सहायिकाहरिहरगंज में कार्यरत हैं दोनोंमेदिनीनगर. जिले के हरिहरगंज प्रखंड के आगंनबाड़ी केंद्र के सेविका-सहायिका का मानेदय का भुगतान पिछले एक वर्ष से बकाया है. मानेदय भुगतान के लिए बैंक में चक्कर लगा कर परेशान है. पोषाहर के लिए भी राशि नहीं मिल रही है. सेविका-सहायिका को केंद्र चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला समाज कल्याण विभाग ने मानेदय की राशि मेदिनीनगर के एक्सीस व एचडीएफसी बैंक में ड्राफ्ट जमा कर दिया है. विभाग के प्रधान सहायक कृष्ण मुरारी राम का कहना है कि दोनों बैंकों में छह-छह माह की राशि जमा की गयी है. मार्च 2014 मार्च से जून 2014 तक एचडीएफसी बैंक में मानेदय की राशि जमा की गयी है. जुलाई 2014 से फरवरी 2015 तक एक्सीस बैंक में जमा किया गया है. बार-बार बैंक में पूछे जाने पर कहा जाता है कि हरिहरगंज प्रखंड के संबंधित बैंक को राशि दो दिन में भेज दिया जायेगा. मानदेय भुगतान को लेकर कार्यालय में सेविका-सहायिका के साथ कई बार बहस भी हो जाती है. 10 दिन के अंदर भुगतान हो जायेगा : अतुलएक्सीस बैंक के शाखा प्रबंधक अतुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मानदेय की राशि विभाग ने जमा किया है. दो-तीन दिन में राशि भेज दी जायेगी. विभाग ने जिन लोगों की सूची भेजी है, उसमें कुछ त्रुटियों के कारण संबंधित प्रखंडों के बैंकों में राशि भेजने में परेशानी हो रही है. उसमें सुधार कर 10 दिन के अंदर सभी राशि भेज दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version