निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो कार्रवाई
मेदिनीनगर. सोमवार को नगर विकास विभाग की तीन सदस्यीय टीम मेदिनीनगर पहुंची. मेदिनीनगर के स्लम एरिया में रहने वाले गरीबो के लिए आइएचएसडीपी योजना के तहत पिछले कई वर्ष पहले आवास स्वीकृत हुआ था. टीम के सदस्यों ने शहर के पुराना वार्ड 15,16,17,18 व 24 में आइएचएसडीपी के तहत बने आवास का निरीक्षण किया. टीम […]
मेदिनीनगर. सोमवार को नगर विकास विभाग की तीन सदस्यीय टीम मेदिनीनगर पहुंची. मेदिनीनगर के स्लम एरिया में रहने वाले गरीबो के लिए आइएचएसडीपी योजना के तहत पिछले कई वर्ष पहले आवास स्वीकृत हुआ था. टीम के सदस्यों ने शहर के पुराना वार्ड 15,16,17,18 व 24 में आइएचएसडीपी के तहत बने आवास का निरीक्षण किया. टीम में शामिल डीके दुबे, आलोक कुमार व फिरोज खां ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि आवास निर्माण की पूरी राशि प्राप्त करने के बाद भी कई लाभुक उसका फिनिशिंग नहीं किये हैं. मकान का प्लास्टर नहीं हुआ है और न ही बिजली वायरिंग की गयी है. कई मकानों में तो शौचालय का निर्माण भी नहीं हो पाया है. ऐसे आवास लाभुकों पर कार्रवाई हो सकती है.