जीएलए कॉलेज में सहायता केंद्र खुला

मेदिनीनगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए जीएलए कॉलेज परिसर में सहायता केंद्र खोला. परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक पांडेय, जीएलए कॉलेज के अध्यक्ष अनिकेत शुक्ला आदि ने बताया कि सहायता केंद्र खोलने का उद्देश्य विद्यार्थियों को सहायता पहुंचाना है. कॉलेज में नामांकन से संबंधित कोई भी परेशानी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:05 PM

मेदिनीनगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए जीएलए कॉलेज परिसर में सहायता केंद्र खोला. परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक पांडेय, जीएलए कॉलेज के अध्यक्ष अनिकेत शुक्ला आदि ने बताया कि सहायता केंद्र खोलने का उद्देश्य विद्यार्थियों को सहायता पहुंचाना है. कॉलेज में नामांकन से संबंधित कोई भी परेशानी को लेकर विद्यार्थी सहायता केंद्र से सहयोग ले सकते हैं. केंद्र पर पेपर पिन, गोंद, सादा कागज आदि सुविधा उपलब्ध है. परिषद के सदस्यों ने इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज व विवि के प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. कहा कि अभाविप के आंदोलन का ही प्रतिफल है. इधर विवि प्रशासन ने महिला कॉलेज, जेएस कॉलेज व एसएसजेएसएन कॉलेज गढ़वा में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू किये जाने के निर्णय का स्वागत किया है. सदस्यों ने कहा कि अभाविप विद्यार्थियों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी. मौके पर राजीव रंजन देव पांडेय, विनीत पांडेय, शुभम, सुबोध, आनंदमोहन तिवारी, सत्यम पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version