व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश

स्वास्थ्य निदेशक ने अस्पताल का निरीक्षण कियाफोटो-29 डालपीएच-9कैप्सन-निरीक्षण करते स्वास्थ्य निदेशकमेदिनीनगर. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ एएनडी प्रसाद ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली. व्यवस्था में सुधार हो, इसके लिए कई निर्देश दिये गये. सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:05 PM

स्वास्थ्य निदेशक ने अस्पताल का निरीक्षण कियाफोटो-29 डालपीएच-9कैप्सन-निरीक्षण करते स्वास्थ्य निदेशकमेदिनीनगर. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ एएनडी प्रसाद ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली. व्यवस्था में सुधार हो, इसके लिए कई निर्देश दिये गये. सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया. अस्पताल में दवा की उपलब्धता व रख-रखाव की जानकार ली. उन्होंने कहा कि दवा रखने के लिए तीन स्टोर रखने पर सवाल उठाया. कहा कि अस्पताल एक है तो स्टोर तीन रखने की वजह क्या है, आखिर इस पर निगरानी कैसे होगी. इससे तो कई तरह के सवाल उठते हैं. होना यह चाहिए था कि एक सेंटर हो, जिसका पंजी संधारण किया जाये, कहां के लिए कितनी दवा दी गयी, उसका विवरण हो. तीन स्टोर से कौन क्या ले जा रहा है, इसका मिलान कैसे होगा. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि अस्पताल में एंटी रैबिज की दवा नहीं है. इस पर भी नाराजगी जतायी, कहा कि सुरक्षित में दवा होनी चाहिए. खत्म होने से पहले ही क्रय करने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए, न कि खत्म होने के बाद प्रक्रिया को बढ़ाया जाना चाहिए. सिविल सर्जन और एसीएमओ को यह अधिकार है कि बिना टेंडर के ही जीवन रक्षक दवा क्रय कर सकते हैं. मौके पर एसीएमओ डॉ एसी झा, डॉ आरके रंजन, प्रवीण कुमार सिंह, चंद्रबली कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version