आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार
मेदिनीनगर. शहर थाना पुलिस ने जेलहाता से आर्म्स सप्लायर रामधन प्रसाद को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जबकि उसके दो सहयोगी फरार हो गये. थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ हथियार सप्लायर शहर में हथियार सप्लाइ करने आये हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित […]
मेदिनीनगर. शहर थाना पुलिस ने जेलहाता से आर्म्स सप्लायर रामधन प्रसाद को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जबकि उसके दो सहयोगी फरार हो गये. थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ हथियार सप्लायर शहर में हथियार सप्लाइ करने आये हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर जेलहाता से पाटन थाना क्षेत्र के रूदीडीह के रामधन प्रसाद को पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा. वहीं उसके दो सहयोगी नावाजयपुर का श्रवण प्रजापति व महुलिया के मिथिलेश भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों अपराधी चरित्र के हैं. रामधन पर पाटन थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वह वारंटी है.