जेसीबी जलाने के मामले में पांच गिरफ्तार
हरेंद्र जी सहित 18 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्जलेस्लीगंज(पलामू). विधायक विदेश सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह के जेसीबी को जलाने के मामले में कथित टीपीसी वन के हरेंद्र जी सहित 18 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें आसेहार के प्रमोद मोची व […]
हरेंद्र जी सहित 18 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्जलेस्लीगंज(पलामू). विधायक विदेश सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह के जेसीबी को जलाने के मामले में कथित टीपीसी वन के हरेंद्र जी सहित 18 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें आसेहार के प्रमोद मोची व ब्रह्मदेव सिंह, बनई के चनारिक यादव, कोनवाई के मंगर सिंह व पालो सिंह शामिल है. वहीं अन्य 13 आरोपियों में हरेंद्र जी, लंबू जी, सोनू पासवान, नवल पासवान, राजेंद्र महतो, संजय महतो, अनिल महतो, हरिवंश सिंह, रविंद्र सिंह, रवि महतो, सकुर मियां, प्रकाश महतो आदि शामिल है. थाना प्रभारी निरंजन उरांव ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.